1 बीघा गेहूं में कितना यूरिया डालना चाहिए

1 बीघा गेहूं में कितना यूरिया डालना चाहिए

  गेहूं में यूरिया सही तरीके से काम भी करता है हसलवरअस्सरभी करता है पौधे में कई सारे फायदे भी होते हैं 



गेहूं में यूरिया का प्रयोग कब करना चाहिए किस प्रकार से करना चाहिए, क्या मात्रा लेनी चाहिए, कौन सी वो गलतियां हैं जो अधिकतर किसान भाई करते हैं क्या यूरिया पानी लगने से पहले देना चाहिए या पानी लगाने के बाद। 

ये भी पढ़े:-6444 धान कितने दिन में होता है

गेहूं में यूरिया के प्रयोग को लेकर बात करेंगे  किसान भाइयों यूरिया में मौजूद नाइट्रोजन पौधे की बढ़वार अच्छे से ग्रोथ पौधे में ज्यादा फुटाव के लिए बहुत ही जरूरी तत्व हैं किसान भाइयों गेहूं में यूरिया के प्रयोग को लेकर बात करें तो गेहूं में जब आप पहला पानी लगाते हैं उस समय ही आपको यूरिया का प्रयोग कर लेना चाहिए सबसे पहले बात करते हैं कि यूरिया का प्रयोग करते समय कौन सी गलती है जो अधिकतर किसान भाई करते हैं किसान भाइयों गेहूं में आप यूरिया डाल रहे हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप गेहूं में खरपतवार को पूरी तरह से नियंत्रित करें खरपतवार 1 तो पौधे की ग्रोथ को प्रभावित करते हैं साथ ही हम जो यूरिया अपने पौधे को दे रहे हैं वो आधे से ज्यादा खरपतवार ग्रहण करते हैं जिससे खरपतवार तेजी से बड़े होते हैं और पौधे की गिरत प्रभावित होते होती है और पौधा उतना खाद्य ग्रहण नहीं कर पाता है तो आप चाहें तो निरदायकुड़ाई के सहारे खरपतवार को नियंत्रित कर सकते हैं और अगर आप रासयनिक दवाओं का प्रयोग करना चाहते हैं तो जब गेहूं की फसल 25 30 दिन के आसपास हो जाती है

 उस समय ही आप दवाइयों का प्रयोग कर सकते हैं किसान भाइयों यूरिया में मौजूद नाइट्रोजन गेहूं की ग्रोथ को बढाती है गेहूं को हरा भरा बनाये रखती है अब बात करते हैं गेहूं में हमें यूरिया कितना डालना चाहिए और पानी लगाने से पहले देना चाहिए या बाद में किसान भाइयों आमतौर पर आपको गेहूं में यूरिया लगभग 40 से 45 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से डालना चाहिए गेहूं में यूरिया का प्रयोग आप पानी लगने से पहले भी कर सकते हैं और पानी लगाने के बाद भी लेकिन हमारे क्षेत्र की बात करें तो हम लगभग हमारे क्षेत्र के सभी किसान गेहूं में यूरिया पानी लगने से पहले देते हैं। यानि कि हम गेहूं में यूरिया का छिड़काव कर देते हैं उसके बाद गेहूं में पानी लगाते हैं किसान भाइयों दोनों ही तरीके अपने अपने स्थान पर भेज दे। लेकिन अगर आप पानी लगाने के बाद यूरिया देते हैं तो इससे यूरिया अच्छी तरह से गुल मिल नहीं पाता है। अगर आपकी मिट्टी कमजोर नहीं है तो आप यूरिया बाद में भी दे सकते हैं। लेकिन कमजोर मिट्टी और लाल कठोर मिट्टी में हमारे इधर युरिया पानी लगाने से पहले दिया जाता है जिससे कि यूरिया अच्छी तरह से पौधे की जड़ों तक पहुंच जाता है और अच्छे से कार्य करने लग जाता है। वहीं कुछ क्षेत्रों में अभी भी किसान पानी लगने के बाद यूरिया देते हैं। आपके क्षेत्र के अनुसार आप युरिया का प्रयोग कर सकते हैं। हमारे क्षेत्र में यूरिया किसान भाई गेहूं में पानी लगने से पहले डालते हैं 

Post a Comment

और नया पुराने